देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद राज्य में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसके तहत सरकार जनता के द्वार, अनुशासित प्रदेश और भय मुक्त समाज जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों की रूपरेखा साल में कई बार बन चुकी है. कई बार सीएम अधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों को जनपदों में रात्रि विश्राम और जनता दरबार लगाने के लिए कह चुके हैं. लेकिन लगता है सीएम की बात का असर किसी पर नहीं पड़ रहा. यही कारण है कि मुख्यमंत्री को तीसरी बार ये आदेश देने पड़ रहे हैं.
Gaon Me Chaupal का सीएम धामी का सपना नहीं हो रहा पूरा, मंत्री-विधायक और अफसर पड़े सुस्त, तीसरी बार दिया आदेश - देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिये जिलों में चौपाल कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिये थे. लेकिन शायद मंत्रियों, अफसरों को आमजन की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि ये चौपाल कार्यक्रम जिलों में नियमित रूप से आयोजित नहीं हो पा रहे हैं.
![Gaon Me Chaupal का सीएम धामी का सपना नहीं हो रहा पूरा, मंत्री-विधायक और अफसर पड़े सुस्त, तीसरी बार दिया आदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17950388-thumbnail-4x3-jpg1.jpg)
मंत्रियों, अफसरों को नहीं है जनता की समस्याओं की चिंता: दरअसल, आम जनता की समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही हो और सरकार जनता के द्वार पहुंचकर केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी जनता तक पहुंचाए. इसी उद्देश्य के साथ भाजपा आलाकमान ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ धामी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को जिलों में प्रवास कर चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर जनता की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए थे. जिस पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तो अमल कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि ना तो धामी सरकार के मंत्रियों को भाजपा हाईकमान के निर्देशों की फिक्र है और ना ही आम जनता की समस्याओं के समाधान से कैबिनेट के मंत्रियों का कोई लेना देना है.
यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: CM धामी बोले- चारधाम यात्रा के लिए अभी तक 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, टूटेंगे पिछले रिकॉर्ड
क्रियान्वयन विभाग करेगा माॅनिटरिंग:हालांकि अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों और अधिकारियों के जिलों में प्रवास की मॉनिटरिंग के लिए क्रियान्वयन विभाग को जिम्मेदारी दी है. विभाग की जिम्मेदारी मंत्रियों और अधिकारियों के जिलों में प्रवास और दरबार को लेकर मॉनिटरिंग करने की है. साथ ही जो समस्याएं जनता के द्वारा मंत्रियों और अधिकारियों के प्रवास के दौरान मिलेंगी, उनमें कितनी समस्याओं का निस्तारण हुआ है, इसका भी डाटा क्रियान्वयन विभाग के पास रहेगा.