उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अयोध्या में सरयू आरती में शामिल हुए सीएम धामी, रामलला के किए दर्शन - CM Pushkar Dhami visits Ayodhya

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. इसके साथ ही सीएम ने रामलला के दर्शन के बाद सीएम धामी हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान सीएम धामी राम बारात में भी शामिल हुए. सीएम पुष्कर सिंह धामी सीएम दिल्ली सेवा धाम अयोध्या की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

cm-pushkar-singh-dhami
अयोध्या पहुंचे सीएम पुष्कर धामी

By

Published : Oct 16, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:22 PM IST

देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह धामी रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या पहुंचने पर यूपी पुलिस ने सीएम धामी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम धामी दिल्ली सेवा धाम अयोध्या की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी ने रामलला के दर्शन भी किए और राम बारात में भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम धामी सरयू आरती में भी शामिल हुए.

शनिवार को धार्मिक नगरी अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर जिले के सांसद लल्लू सिंह समेत विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जहां से वह हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए रवाना हुए. धामी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती की. सीएम ने अयोध्या के नया घाट स्थित यात्री निवास पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

अयोध्या पहुंचे सीएम पुष्कर धामी

इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उनकी इस यात्रा का कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं है. वह धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या आए हैं. कहा कि उनकी इस यात्रा को किसी और नजरिए से देखने वाले लोग अपनी भावना से प्रभावित हैं. राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कई सवालों पर बेबाकी से जवाब दिया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने किसान आंदोलन पर अपना बयान देते हुए कहा कि वह स्वयं किसान और सैनिक परिवार से हैं.

अयोध्या में सरयू आरती में शामिल हुए सीएम धामी

मंदिर निर्माण की प्रगति का लिया जायजा:इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान श्रीरामलला का दर्शन किया. उत्तराखंड के सीएम ने मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा भी लिया. कार्यदाई संस्था के तकनीकी विशेषज्ञों से बातचीत कर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली.

मंदिर निर्माण की प्रगति का लिया जायजा.

यह भी पढ़ें :25 अक्टूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान, संतों की नाराजगी पर भी बोले हरि गिरि

रविवार को वह अयोध्या के प्रमुख संतों से मुलाकात भी करेंगे जिसके बाद वह वापस उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे. 17 अक्टूबर को सीएम धामी धर्मशाला की भूमि पूजन के दौरान यज्ञ में आहुति देंगे. साथ ही धर्मशाला की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मणिराम छावनी में मुलाकात करेंगे. सुबह 11:30 बजे अयोध्या के एयरपोर्ट से सीएम पुष्कर धामी उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे.

सीएम ने कहा भगवान राम सभी की आत्मा में बसते हैं. वह पहले भी कई बार अयोध्या जा चुके हैं. उस दौरान टेंट की दीवारें हुआ करती थी. उस समय हमेशा जेहन में यह रहता था कि कब रामलला अपने महल में विराजमान होंगे और आखिरकार वह दिन आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम का भव्य महल का निर्माण कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें:CM ने हंस फाउंडेशन के डायलिसिस सेंटर का किया लोकार्पण, माता मंगला को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

सीएम धामी ने कहा वो भगवान राम का दर्शन करने जा रहे हैं. भगवान राम का जो जीवन और आदर्श राज रहा है. उसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं और वह भी उसे आगे बढ़ा रहे हैं. उत्तराखंड राज्य में भगवान शंकर का केदारनाथ धाम है और उत्तर प्रदेश में भगवान राम का मंदिर है. ऐसे में एक बड़ा संयोग रहा कि पहले बाबा केदार और अब रामलला के दर्शन कर रहे हैं. सीएम धामी रविवार को अयोध्या से देहरादून लौटेंगे. राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद पहली बार रामलला के दर्शन करने मुख्यमंत्री अयोध्या गए हैं.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details