देहरादून: प्रदेश में चुनावी बिगुल फुंक चुका है, तमाम पार्टियां जीत का दम भर रही हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएम धामी की मां भी मौजूद रही. वहीं सीएम धामी ने मंदिर में पूजा कर प्रदेशवासियों के सुख- समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आज अपनी माताजी के साथ देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान मैंने भगवान शिव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की.