देहरादून:उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचे. सबसे पहले सीएम धामी उत्तराखंड सदन पहुंचे. इसके बाद सीएम धामी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की बधाई दी. पीएम मोदी ने जमकर सीएम धामी की पीठ थपथपाई. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच काफी देर बातचीत हुई. इस मौके पर सीएम ने पीएम मोदी को रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद ली गई फोटो से तैयार कोलाज भेंट किया. इस कोलाज में पीएम की श्रमिकों संग हुई बातचीत के दौरान के फोटो भी शामिल हैं.
CM धामी ने सिलक्यारा रेस्क्यू की 'यादें' PM मोदी को सौंपी, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का दिया न्यौता
CM Dhami meet PM Modi in delhi after uttarkashi silkyara rescue operation सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. आज सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्यौता दिया. इसके साथ ही पीएम ने उत्तरकाशी टनल से सभी श्रमिकों के सफल रेस्क्यू के लिए सीएम धामी को बधाई दी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 2, 2023, 5:42 PM IST
|Updated : Dec 2, 2023, 6:37 PM IST
बातचीत के दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में दिसंबर महीने में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी दी. साथ ही पीएम मोदी को इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी दिया, जिस पर पीएम मोदी ने हामी भरी है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम धामी का अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है, जिसमें सीएम धामी केंद्रीय मंत्रियों को भी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का आमंत्रण देंगे.
पढे़ं-उत्तराखंड में 8 दिसंबर से शुरू होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, सीएम धामी को बड़े निवेश की उम्मीद
बता दें, उत्तराखंड में निवेश को बढ़ाने के लिए धामी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. देहरादून में शासन-प्रशासन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटा है. वहीं, सीएम धामी भी देश के बड़े लीडर्स और निवेशकों को यहां लाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. सीएम धामी को इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से बड़े निवेश की उम्मीद है.
पढ़ें-इन्वेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतरेंगे 25000 करोड़ के निवेश, CM के सचिव ने दिए संकेत