देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार 27 अक्टूबर को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचे, जहां उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हालचाल जाना. हरीश रावत बुधवार रात से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. हरीश रावत को मंगलवार रात का उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद से ही उनकी कमर और गर्दन में काफी दर्द है. इस कारण उन्हें देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था.
शुक्रवार 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चेन्नई दौरे से वापस उत्तराखंड लौटे हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट गए. उन्होंने हरीश रावत का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
पढ़ें-Uttarakhand Sting Case: हरक-हरीश को CBI का बुलावा, स्टिंग प्रकरण में अब होगी वॉइस रिकॉर्ड