देहरादून: उत्तराखंड में मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन चुनाव परिणामों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं. चुनाव परिणाम से पहले ही राजनीतिक दल गठजोड़ में अभी से लग गए हैं. वहीं, चुनाव परिणामों आने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी फिल्डिंग बिछाने में लगे हुए हैं. इस क्रम में आज उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की.
जहां इस बार उत्तराखंड चुनाव में भाजपा ने काफी हद तक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को साइड लाइन रखा, लेकिन आज एक बार फिर से भाजपा को अपने बड़े और अनुभवी नेता त्रिवेंद्र रावत की याद आई है. आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करने पहुंचे. सीएम धामी देर तक त्रिवेंद्र रावत के आवास पर रुके. इस दौरान घंटों तक धामी ने त्रिवेंद्र रावत से कई विषयों पर चर्चा की.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने हैं. वहीं, चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार का गठन होना है. भाजपा की अगर ज्यादा सीटें नहीं आती है तो ऐसे में विधायक दल का नेता चुनना भी एक टेढी खीर होगी. जिसको लेकर भाजपा में अभी से सक्रिय हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन्ही सब मुद्दों को लेकर सीएम धामी अभी से पार्टी नेताओं को साधने में जुट गए हैं.