देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने जेपी नड्डा को उत्तराखंड में अप्रैल माह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में आने का न्योता दिया. इससे पहले आज सीएम धामी ने सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी.
बता दें कि सीएम पुष्कर धामी दिल्ली दौरे पर हैं. ऐसे में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें चारधाम यात्रा के लिए आमंत्रित किया. बता दें कि उत्तराखंड में हर साल चारधाम यात्रा की शुरुआत होती है. इस दौरान देश विदेश से श्रद्धालु लाखों की संख्या में चारधाम का दर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए लिमिट पर खिंची तलवारें, तीर्थ पुरोहितों ने खोला मोर्चा
चारधाम यात्रा का 22 अप्रैल से शुभारंभ होने जा रहा है. जिसको लेकर सरकार और प्रशासन पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे, 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट खुलेंगे. वहीं, बदरी विशाल के कपाट 27 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं. इस बार भी पिछले साल की तरह रिकॉर्ड तोड़ यात्री आने की उम्मीद जताई जा रही है.
चारधाम यात्रा को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू है. इस बार चारधाम यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां और कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. इस बार केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टोकन दिया जाएगा. वहीं, वरिष्ठ श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी. चारों धामों में यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. धामी सरकार का दावा है कि इस बार चारधाम यात्रा का सुरक्षित और सफल संचालन किया जाएगा.
पीएम मोदी का जताया आभार: इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के पूंजीगत एवं विकासात्मक व्यय में तेजी लाने हेतु प्रदान की गई 14वीं किश्त के अंतर्गत उत्तराखंड के लिए ₹1583 करोड़ की धनराशि जारी करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.