उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी बोले- यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के 160 छात्र, बाकियों को भी जल्द लाएंगे वापस - Uttarakhand Latest News

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार यानी आज दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं भारत सरकार के प्रयासों से ही संभव हो पाया कि आज हमारे बच्चे युद्ध जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों से भी सकुशल वापस लौटे हैं.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी ने यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से की मुलाकात.

By

Published : Mar 5, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 6:19 PM IST

देहरादून:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी है और उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं का भारत सुरक्षित वापस लौटना जारी है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार यानी आज दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यूक्रेन से लौटे बच्चों से मुलाकात की. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि ऑपरेशनगंगा के तहत उत्तराखंड के 160 छात्र यूक्रेन से लौटे हैं. हम सभी 287 छात्रों को भारत वापस लाने की प्रक्रिया में हैं. मैं वापस लौटे छात्रों और उनके माता-पिता से भी मिला हूं.

बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में ही उत्तराखंड के कई छात्र फंसे हुए हैं. जिसको लेकर सीएम पुष्कर धामी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं और सरकार ने छात्र -छात्राओं की वापसी के लिए दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यूक्रेन से लौटे बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं भारत सरकार के प्रयासों से ही संभव हो पाया कि आज हमारे बच्चे युद्ध जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों से भी सकुशल वापस लौटे हैं.
पढ़ें-वाराणसी में सीएम धामी: काशी में काल भैरव के किए दर्शन, सुख-समृद्धि की कामना की

बता दें कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 629 भारतीयों को लेकर आज (शनिवार) सुबह गाजियाबाद के हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचे (Three Indian Air Force planes arrived in Delhi). वायुसेना ने यह जानकारी दी. दरअसल, रूसी सेना के हमले के मद्देनजर यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है.

Last Updated : Mar 5, 2022, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details