उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ सिंह रावत बोले- पुष्कर धामी 15 साल तक रहेंगे CM, खेलेंगे लंबी पारी - देहरादून लेटेस्ट हिंदी न्यूज

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के चार दिन बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम धामी ने चुनाव परिणाम के आगे की रणनीति पर चर्चा की है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Feb 26, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 10:22 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Former CM Tirath Singh Rawat) से उनके सांई लोक देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की है. वहीं, इस मौके पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि धामी अगले 15 साल तक सीएम रहेंगे और लंबी पारी खेलेंगे.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि भले ही उनके बाद वह सीएम पद पर आए हैं लेकिन तीरथ सिंह रावत का मार्गदर्शन विद्यार्थी परिषद के समय सें उन्हें मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. भितरघात की शिकायतों पर सीएम ने कहा कि सभी लोगों से कहा गया है कि वह पार्टी फोरम पर अपनी बात रखें. वहीं, इस मुलाकात के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनका एक परिवार है. वह स्वयं सीएम से मिलने जाने वाले थे लेकिन उससे पूर्व ही सीएम ही उनके घर पर मुलाकात करने आए.

CM पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात.

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने हैं. प्रदेश की जनता ने सीएम धामी पर विश्वास जताया है और दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी. सीएम पुष्कर धामी आगे 5 ही नहीं, बल्कि 15 साल की लंबी पारी खेलेंगे, जिसके लिए उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाएगा.
पढे़ं-उत्तराखंड के 188 छात्र यूक्रेन में फंसे, वीडियो जारी कर बोले- यहां से जल्दी निकालो

मुलाकात के मायने: सीएम पुष्कर धामी ने चार दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. अब सीएम पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे, जिनके लगातार अब सियासी हलचल शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि चुनाव परिणाम से पहले ही सीएम धामी दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने पाले में कर आगे की राजनीतिक बिसात को तैयार करने में जुटे हैं.

Last Updated : Feb 26, 2022, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details