देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने सीडीएस और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.
बता दें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. इस दर्दनाक घटना के बाद से ही देशभर में शोक की लहर है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की.
CM धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'नई दिल्ली में स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के आवास पर उनके परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की. जनरल बिपिन रावत जी का निधन देश, विशेष रूप से उत्तराखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति है, वह मेरे मार्गदर्शक भी थे. उनकी सादगी, सहजता सदैव हमारे दिलों में रहेंगी. कभी लगता नहीं था कि हम किसी जनरल से मिल रहे हैं. पहली बार मेरे मुख्यसेवक बनने के बाद जब मिले तो उन्होंने मेरे पिताजी की रेजीमेंट (महार रेजिमेंट) सागर जाने का कार्यक्रम बनाया था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. आप हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेंगे. भगवान आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें'.