उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री धामी का तोहफा, भोजन भत्ते में की गई दोगुनी बढ़ोत्तरी - राजीव गांधी नवोदय विद्यालय

food allowance increased by cm dhami in uttarakhand प्रदेश के आवासीय छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सीएम धामी ने उनके भोजन भत्ते में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी की है. शिक्षा सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 8:55 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के आवासीय छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर इन आवासीय छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के भोजन-भत्ते में दोगुनी बढ़ोत्तरी की गई है. भोजन भत्ते में हुई यह अब तक की सर्वाधिक बढ़ोत्तरी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बच्चों से विशेष लगाव है. अक्सर वे जब भी किसी विद्यालय या आवासीय विद्यालय परिसर में जाते हैं, तो बच्चों के साथ कुछ पल बिताते हुए नजर आते हैं. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने अपना जन्मदिन भी विशेष तौर से बनियावाला स्थित आवासीय छात्रावास में बच्चों के बीच जाकर मनाया था. मुख्यमंत्री ने राज्य के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि इन आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का विशेष ख्याल रखा जाए.

अब मुख्यमंत्री ने राज्य के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास, नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत तमाम छात्र-छात्राओं को तोहफा देने का काम किया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों पर इन आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के दैनिक भोजन भत्तों में दोगुनी दर से वृद्धि की गई है. दैनिक भोजन के लिए छात्रों हेतु 150 रुपये प्रतिदिन की धनराशि को मंजूरी प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें:लंदन में उत्तराखंडी अप्रवासियों से किया वादा धामी सरकार ने किया पूरा, विशेष सेल का गठन

शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से आज इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं. महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा वंशीधर तिवारी ने अवगत कराया है कि यह वृद्धि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्रावासों में पंजीकृत विद्यार्थियों हेतु भोजन भत्ता मद में की गई है. इस संबंध में समस्त जनपदों के अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:इन्वेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतरेंगे 25000 करोड़ के निवेश, CM के सचिव ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details