देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को अपने जिलों और नगर क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम धामी ने ज़रूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की बात भी कही. सीएम धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती और सुशासन दिवस से इस काम को अभियान की तरह लिया जाए. सीएम ने कहा बेघरों के सर्दी से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. कंबल और गर्म कपड़ों का पर्याप्त प्रबंध किया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम और तहसीलदारों की जिम्मेदारी होगी. इस काम में आम जन का भी सहयोग लिया जा सकता है.
शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दून अस्पताल सहित देहरादून के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरित(CM Dhami distributed blankets) किये. मुख्यमंत्री ने घंटाघर के समीप स्थित रैन बसेरे एवं अन्य का भी औचक निरीक्षण (CM Dhami did surprise inspection of night shelter) किया. इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों की स्थिति की भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरों की स्थिति में और सुधार किये जाने के निर्देश दिये. साथ ही शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश भी दिये.