उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में Sputnik-V से वैक्सीनेशन शुरू, पहले दिन 100 लोगों को लगा टीका

देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्पूतनिक-वी वैक्सीन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने दिसंबर माह तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा.

CM pushkar singh Dhami launches Sputnik-V vaccine
स्पूतनिक-वी वैक्सीन का शुभारंभ

By

Published : Aug 22, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 3:04 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई रोड स्थित ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस धूलकोट माफी में स्पूतनिक-वी वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया. उत्तराखंड में इसके साथ ही स्पूतनिक वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीकाकरण कार्यक्रम में कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है. इस साल दिसंबर तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है. इस माह अभी तक केंद्र सरकार से राज्य को 17 लाख वैक्सीन मिल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:देहरादून: सीएम आवास पहुंचकर महिलाओं और बच्चियों ने CM पुष्कर धामी को बांधी राखी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर टीकाकरण के लिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक टीकाकरण कैंप लगाए गए हैं. कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए भी राज्य सरकार की पूरी तैयारी है. राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि टीकाकरण अभियान में लगातार तेजी लाई जा रही है. बागेश्वर जनपद कोविड वैक्सीन की शत-प्रतिशत डोज लगाने वाला पहला जनपद एवं शत प्रतिशत कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाला पहला विकासखंड खिर्सू बन गया है. आज स्पूतनिक वैक्सीन के शुभारंभ पर टीकाकेंद्र पर 100 लोगों का टीकाकरण किया गया.

Last Updated : Aug 22, 2021, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details