उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस अफसरों की बैठक में CM ने ग्रेड पे पर किया आश्वस्त, गौरी शक्ति, पब्लिक आई एप लॉन्च - Uttarakhand Police Headquarters

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही गौरी शक्ति एप और पब्लिक आई एप का शुभारंभ भी किया. सीएम धामी ने पुलिस ग्रेड पे को लेकर भी आश्वस्त किया. इसके साथ ही सीएम ने पुलिस विभाग में खेल कोटा बढ़ाने की बात कही.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Sep 9, 2021, 7:23 PM IST

देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गौरी शक्ति एप और पब्लिक आई एप का शुभारंभ किया. वहीं, एसडीआरएफ के पर्वतारोही दल को फ्लैग ऑफ किया.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों की इनामी राशि को जल्द बढ़ाया जाएगा. पीएसी के जवानों के लिए जल्द ही बसों की व्यवस्था की जायेगी. उत्तराखंड में पुलिसिंग को और बेहतर किया जा सके इसके लिए आज की मीटिंग की गई है. पुलिस विभाग में खेल कोटे से होने वाली भर्ती की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.

पुलिस विभाग में बढ़ेगा खेल कोटा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही गौरी शक्ति एप और पब्लिक आई एप का शुभारंभ भी किया. बता दें कि महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए गौरी शक्ति एप को लॉन्च किया गया है. गौरी शक्ति एप से महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, पब्लिक आई-ऐप से जनता किसी भी अपराध और घटना की जानकारी फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के माध्यम से संबंधित जनपद और डायल 112 को अवगत करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:शुक्रवार को CM धामी का पहला रुड़की दौरा, ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा गौरी शक्ति और पब्लिक आई एप बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे आने वाले समय में अपराधों पर अंकुश तो लगेगा ही, साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ेगी. डीजीपी ने कहा कई समस्याओं को दूर करने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है. पुलिस फोर्स के जवानों के हितों का ध्यान रखते हुए पुलिस विभागीय स्तर की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस मुख्यालय भ्रमण के दौरान सीएम धामी ने पुलिस कार्य प्रणाली, चुनौतियां और भविष्य की कार्य योजनाओं के संबंध में निर्देश दिए. सीएम ने विभाग में कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों की भी जवाबदेही तय करने, उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 को और सख्त बनाने, बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के सत्यापन की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने, पीएसी कर्मचारियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए ट्रकों के बजाय बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

इसके अलावा सीएम ने कहा कि पुलिस वाहनों और भवनों में सुधार, पुलिस में खेल कोटे की भर्ती शीघ्र शुरू करने, पुलिस की शासन में लंबित समस्त नियमावलियों को शीघ्र स्वीकृत करने, इनामी अपराधियों के लिए उप्र की तर्ज पर पुरस्कार राशि बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस कर्मचारियों के 4600 रुपए ग्रेड-पे के संबंध में संवेदनशील है. इस संबंध में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है, इसमें शीघ्र निर्णय लिया जायेगा. उत्तराखंड में शीघ्र ही एंटी ड्रग पॉलिसी बनाने का सीएम ने आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details