उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास, 6 साल से था लटका काम - CM Pushkar Singh Dhami laid foundation stone

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है. 14 महीनों के भीतर 242 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले 2016 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी. लेकिन काम 6 साल से रुका हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 1:54 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का मुख्य केंद्र घंटाघर के पास मौजूद इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Indira Market Redevelopment Project) पिछली तीन सरकारों के चलते अधर में लटका हुआ था. लेकिन अब बड़ी जद्दोजहद के बाद सरकार ने 14 महीनों के भीतर 242 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. 2016 में देहरादून के इंदिरा मार्केट के रिडेवलपमेंट की नींव तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने रखी थी. लेकिन उसका काम आज तक नहीं हो सका. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे विधि विधान के साथ इंदिरा मार्केट के रिडेवलपमेंट के कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया है.

बता दें कि 242 करोड़ 32 लाख की लागत से इंदिरा मार्केट का रिडेवलपमेंट के काम होंगे. जबकि इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 257.22 करोड़ की अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास किया है. साथ ही 698.74 लाख की योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक खजान दास समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःखबर का दमदार असर: कराटे के नाम पर पैसों की बंदरबांट का खेल मंत्री ने लिया संज्ञान

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना से 500 से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही यह योजना विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इसके अलावा स्थानीय विधायक खजान दास ने कहा कि राजपुर क्षेत्र में कई अन्य योजनाओं पर काम को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details