उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पुष्कर धामी की डिनर डिप्लोमेसी, नाराजगी दूर करने के लिए हरक को रात्रिभोज पर बुलाया! - नाराजगी दूर करने के लिए हरक को रात्रिभोज पर बुलाया!

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत रात्रि भोज पर आमंत्रित किया. गौरतलब है कि सीएम पुष्कर धामी ने नाराज मंत्रियों को मनाने की कवायद तेज कर दी है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 5, 2021, 10:56 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धीरे-धीरे भाजपा नेताओं की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. इस बीच हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका निमंत्रण स्वीकार किया.

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री पद पर नाम आने के बाद से ही नाराज चल रहे थे. लेकिन अब पुष्कर धामी ने नाराज मंत्रियों को मनाने की कवायद तेज कर दी है.

ये भी पढ़ेंः सुखबीर सिंह संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, CM धामी से की मुलाकात

बता दें कि हाईकमान से पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री पद की घोषणा करते ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नाराज चल रहे थे. रविवार को सीएम के शपथ ग्रहण के पहले कई नेताओं के मान-मनौव्वल का दौर जारी थी. वहीं शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री आवास पर सभी विधायक और मंत्री पुष्कर धामी से मिलने गए थे, लेकिन सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत मौजूद नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details