देहरादूनःउत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धीरे-धीरे भाजपा नेताओं की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. इस बीच हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका निमंत्रण स्वीकार किया.
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री पद पर नाम आने के बाद से ही नाराज चल रहे थे. लेकिन अब पुष्कर धामी ने नाराज मंत्रियों को मनाने की कवायद तेज कर दी है.