देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार का रोड मैप जनता के सामने रखा. इस दौरान सीएम धामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हो सका और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उत्तराखंड के अंदर लगातार सड़कों के क्षेत्र में, हवाई कनेक्टिविटी में, रेल के क्षेत्र में साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है.
1- सवाल: उत्तराखंड के 21 सालों को कैसे देखते हैं आप?
सीएम जवाब: उत्तराखंड इन 21 सालों में काफी आगे बढ़ा है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ही उत्तराखंड के राज्य का निर्माण संभव हो सका और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी पहाड़ी प्रदेश को आगे बढ़ाने और नंबर वन बनाने के लिए पूरी मदद कर रहे हैं. अभी 5 नवंबर को केदारनाथ पहुंचे, इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड के नाम होगा और 2025 में जब हम सिल्वर जुबली मना रहे होंगे तो उस वक्त हमारा उत्तराखंड हिंदुस्तान का नंबर वन राज्य बने. इसलिए उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हम लोग पूरी तरह से संकल्पबद्ध है और उस पर काम कर रहे हैं.
पढ़ें-Kumbh Corona Testing Fraud में शरद और मल्लिका पंत अरेस्ट, SIT ने दिल्ली से दबोचा
2- सवाल: राज्य में कौन-कौन से वो काम हैं जो अभी होना बाकी हैं और राज्य के लिए बेहद जरूरी हैं जिन पर सरकार फोकस कर रही है?
सीएम जवाब: अभी फिलहाल हमारा फोकस युवाओं को रोजगार से जोड़ना है. हम लगातार इस पर प्रयास कर रहे हैं. सरकार चाहती है कि जो हमारे सरकारी पद हैं, वो जल्दी से जल्दी भरे जाएं, उसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. साथ ही जो महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हैं उनको आसानी से ऋण और सुविधाएं मिलें और वो अपने पैरों पर तेजी से खड़ी हों उस पर हम काम कर रहे हैं. सड़कों के क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं, पलायन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, हमारे उद्योग धंधों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है.
सरकार सरलीकरण-समाधान-निस्तारण और संतुष्टि इस मंत्र पर काम कर रही है. अभी हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती चुनाव नहीं है, चुनाव में तो उत्तराखंड की जनता जानती है कि हम पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं, भाव से काम कर रहे हैं. हमारे सामने चुनौती है वो विकास के कार्य जो पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए हैं वो सारे धरातल पर उतारे जाएं.