देहरादून: प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों से भी अपने-अपने जिलों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है.
बता दें कि बीते दिन पर्यटन, पीडब्ल्यूडी जैसे बड़े मंत्रालय संभाल रहे हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का घुटना देखने के लिए गए हुए थे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दोनों घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है और इन दिनों वो अस्पताल में भर्ती हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा था.
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि यह बहुत ही हैरान करने वाली बात है कि एक हफ्ता हो गया जब से प्रभारी मंत्री के क्षेत्र में तबाही मची हुई है, लेकिन उन्हें अपने केंद्रीय नेताओं का हाल-चाल जानने के अलावा जनपद के हाल-चाल जानने का समय नहीं है. सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है, ये इस बात से जाहिर हो जाता है कि नेता-मंत्री अपना दायित्व सही तरह से नहीं निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ग्राउंड जीरो पर उतरे CM धामी, हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर और नाव से लिया जायजा, सेना देगी मदद
बता दें कि वर्तमान में लगातार भारी वर्षा के कारण जगह-जगह आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है. हर जगह जलभराव की स्थिति देखी जा रही है. पहाड़ियां दरकने से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे जगह- जगह आवाजाही के लिए मार्ग बंद किए गए हैं. राज्य में हो रही लगातार बारिश से जन- जीवन अस्त व्यस्त है. नदी नाले उफान पर होने के कारण लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं और घरों में अपने परिवार समेत दुबके बैठे हैं. इसके अलावा आसमान से बरस रही आफत का असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है. जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:आपदा में राहत बचाव के दौरान फील्ड पर उतरेंगे DM-SSP, सीएम ने ड्रेनेज एवं फ्लड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश