उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून के निर्माणाधीन क्रीड़ा भवन में CM धामी का छापा, घटिया काम के जांच के आदेश

देहरादून के परेड ग्राउंड में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का सीएम पुष्कर धामी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता में कमी देखकर सीएम ने डीएम को जांच के आदेश दिए.

CM pushkar singh dhami
क्रीड़ा भवन का सीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 30, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 6:52 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का औचक निरीक्षण किया. वहीं, निरीक्षण के दौरान सीएम ने भवन में दरार एवं सीलन की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी आर राजेश को निर्माण कार्य की जांच के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जायेगी. बता दें कि परेड ग्राउंड में बन रहे बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन का निर्माण पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सिविल अस्पताल को मिला ऑक्सीजन प्लांट, कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया उद्घाटन

पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया. कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड में होने वाले निर्माण कार्यों की समयावधि का पूरा विवरण मांगा. सीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में समय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये.

Last Updated : Jul 30, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details