देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार (20 जून) को अचानक दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम धामी ने मरीजों के जनरल वार्ड के लेकर मरीजों को दिए जा रहे भोजन के गुणवत्ता की भी जांच की. सीएम धामी ने ऑपरेशन थियेटर (OT) और इमरजेंसी ब्लॉक का भी दौरा किया. उन्होंने मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी डॉक्टरों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल भी जाना.
अचानक दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, मरीजों से लिया फीडबैक, भोजन भी चखा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. सीएम धामी करीब 15 मिनट तक अस्पताल में वार्ड, इमरजेंसी, ओटी का निरीक्षण करते रहे. सीएम धामी ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की.
सीएम धामी मंगलवार को दून अस्पताल के सामने पुलिस विभाग की पटेल भवन के लोकार्पण के बाद अचानक दून हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान सीएम धामी ने ना सिर्फ दून अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना. सीएम धामी के साथ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद रहीं. औचक निरीक्षण के दौरान सीएम ने अस्पताल की नई बिल्डिंग में बने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण के साथ ही डॉक्टरों से बातचीत भी की. इसके साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी हासिल की. निरीक्षण के बाद सीएम धामी दून अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए.
इस संबंध में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर डॉ. यूसुफ रिजवी ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी करीब 15 मिनट तक व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे और मरीजों से बातचीत भी करते रहे. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि इस साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल की नई ओटी बिल्डिंग का लोकार्पण किया था. इस ओटी बिल्डिंग में इमरजेंसी सेवाओं के साथ ही दून महिला चिकित्सालय, एनआईसीयू, ऑपरेशन थिएटर आदि मौजूद है.
ये भी पढ़ेंःसमान नागरिक संहिता पर बोले CM धामी, सभी राज्य UCC लागू करें, देश को इसकी जरूरत