उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिभावक की भूमिका में CM धामी, 200 बालिकाओं के लिए आश्रय गृह का किया लोकार्पण - अभिभावक की भूमिका में CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आसरा ट्रस्ट द्वारा 200 वंचित बालिकाओं के लिए बनाए गए आश्रय गृह (Shelter Home inaugurated) का लोकार्पण किया.

Uttarakhand Hindi Latest News
अभिभावक की भूमिका में CM धामी

By

Published : Sep 6, 2022, 4:26 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीजीआईसी राजपुर रोड देहरादून में आसरा ट्रस्ट द्वारा 200 वंचित बालिकाओं के लिए बनाए गए आश्रय गृह (Shelter Home inaugurated) का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आसरा ट्रस्ट द्वारा निराश्रित एवं वंचित बालिकाओं के लिए अच्छे आश्रय गृह का निर्माण किया गया है, जिसमें हर सुविधा देने के प्रयास किए गए हैं.

उन्होंने कहा की जो अपना जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित करता है, उनका जीवन सफल होता है. हमारी ये बालिकाएं अपनी शिक्षा सुगमता से ग्रहण कर सकें, उनके लिए अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में यह आश्रय गृह मददगार साबित होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में देश में सराहनीय कार्य हो रहे हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए अनेक प्राविधान किए गए हैं.

पढ़ें: बीते ढाई सालों में उत्तराखंड में हुआ 7,500 करोड़ का निवेश, CM ने उद्यमियों को किया सम्मानित

उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरूआत बाल वाटिकाओं से की गई है. शिक्षा के उन्नयन के लिए कई शिक्षकों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस संकल्प से आगे बढ़ना है कि, जिन बच्चों की कोई परवरिश करने वाला नहीं है, उनको अच्छी शिक्षा देकर कैसे जीवन की मुख्यधारा से जोड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details