उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शुरू हुआ मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप, CM बोले- 4 महीने में पूरा करेंगे अभियान - Dehradun Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यागी रोड स्थित संत निरंकारी भवन में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.

Mega Covid Vaccination Camp Campaign
Mega Covid Vaccination Camp Campaign

By

Published : Aug 7, 2021, 2:26 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज से प्रदेश में मेगा कोविड वैक्सीनशन कैंप की शुरुआत कर दी है.

इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में राज्य सरकार भी प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कैंप लगाकर टीकाकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि अगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए आए लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा की संत निरंकारी भवन में आज एक हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, प्रदेश में डेढ़ लाख कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 750 कैंप लगाए गए हैं.

पढ़ें- श्रम विभाग ने 16,700 फर्जी पंजीकरण आवेदन किए रद्द

प्रदेश में वैक्सीनेशन: प्रदेश में अभी तक 45+ में 4,872,542 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 1,539,899 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश में 18+ के 89,069 लोगों को दोनों वैक्सीन लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details