देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आज राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2021 का शुभारंभ किया. इस मौके पर खेल मंत्री अरविंद पांडे सहित खेल और युवा कल्याण विभाग के तमाम लोग मौजूद रहे. खेल महाकुंभ के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. इस दौरान सीएम धामी ने हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की बात कही.
राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तर, जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंगल दलों को वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड प्रदान किए हैं.
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ 2021 में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को नई खेल नीति के अनुसार सभी सुविधाएं मिलेंगी. पीआरडी स्वयंसेवकों को भी होमगार्ड जवानों की भांति प्रतिदिन 70 रुपए मानदेय बढ़ाया जाएगा. पीआरडी स्वयं सेवकों को सामाजिक सुरक्षा बीमा का लाभ दिया जायेगा एवं पीआरडी स्वयं सेवक की ड्यूटी के दौरान मुत्यु होने पर उनके आश्रितों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. पीआरडी स्वयं सेवकों को प्रत्येक वर्ष 300 दिन का कार्य दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का महत्व हमारे जीवन में सूर्य के उस प्रकाश की भांति हैं. जो अपनी पहली किरण के साथ अंधकार को मिटाता है. खिलाड़ियों में समयबद्धता, धैर्य एवं अनुशासन बनाने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में अपने बचपन की यादों को भी साझा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए समय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जीवन में समय का सदुपयोग बहुत जरूरी है, समय कभी वापस लौटकर नहीं आता. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विकल्प रहित संकल्प का होना जरूरी है.