उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने किया पुलिस लाइनों के प्रशासनिक भवनों का शिलान्यास, उपवा दीपावली मेले का भी किया शुभारंभ - पुलिस लाइन भवनों का शिलान्यास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 53 करोड़ रुपये से अधिक के पुलिस लाइन के भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा सीएम धामी ने उपवा दीपावली मेले का शुभारंभ किया.

Inauguration of residential buildings of police line
पुलिस लाइन के आवासीय भवनों का लोकार्पण

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 10:41 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून पुलिस लाइन में 53.43 करोड़ लागत के पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवनों, बैरकों और आवासीय भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम धामी ने 13.14 करोड़ लागत से बने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन, पुलिस लाइन और आईआरबी के बैरकों का लोकार्पण किया. साथ ही 40.29 करोड़ लागत के पुलिस लाइन, सरदार पटेल भवन, धौरणखास और पुलिस कॉलोनी, किशनपुर देहरादून के तमाम श्रेणियों के आवासीय भवनों का शिलान्यास किया. इसके अलावा ऑनलाइन रूप से पुलिस लाइन अल्मोड़ा के प्रशासनिक भवन, बैरक, गार्द रूम और पुलिस लाइन चमोली के प्रशासनिक भवन और क्वार्टर गार्द भवन का भी शिलान्यास किया.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार, पुलिस कर्मचारियों के कल्याण और उनकी आवासीय एवं अनावासीय सुविधाओं को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है. लिहाजा, पुलिस के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए अगले तीन सालों में 100 करोड़ की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही सरकार, भविष्य में वित्तीय संसाधनों से जितना बजट दे सकेगी, उतना देगी. केंद्रीय योजनाओं से भी पुलिस विभाग को बजट देने की कोशिश करेगी.

सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक और स्मार्ट पुलिस बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. ऐसे में सरकार के इस संकल्प को पूरा करने में पुलिस के जवान और अधिकारी भी सहयोग करेंगे. सीएम धामी ने कहा कि पुलिस का कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा समेत अन्य यात्राओं के संचालन में एक बड़ी भूमिका रहती है.
ये भी पढ़ेंःपर्वतीय जिलों में भी होगा निवेश, जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन के तमाम कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद उपवा दीपावली मेले का शुभारंभ किया. साथ ही मेले में लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए सीएम ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार भी लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल, शौचालयों का निर्माण, महिला स्वयं सहायता समूह के लिए विशेष कोष का गठन कर महिलाओं के हित में कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details