उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स के विजेताओं से मिले सीएम धामी, किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल खेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स के स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया. खेलों का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 30 अप्रैल से 3 मई तक किया गया था.

National Khelo India Masters Games
सीएम धामी

By

Published : Jul 18, 2022, 3:09 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल खेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स (National Khelo India Masters Games) के स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उनके अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

देहरादून फुटबॉल एकेडमी के संस्थापक एवं हेड कोच, खेलो मास्टर गेम फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया, फिट इंडिया का अभियान युवाओं को प्रेरित कर रहा है. खेलो इंडिया, फिट इंडिया अभियान (Khelo India Fit India Campaign) के क्रम में खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.
पढ़ें-माधवन ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नया मीट रिकॉर्ड बनाया

बता दें, राज्य बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड के फुटबाल खिलाड़ियों ने नेशनल खेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स में अपना जलवा दिखाया था. इसका आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 30 अप्रैल से 3 मई तक किया गया था. इसमें उत्तराखंड की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 50 वर्ष आयु वर्ग की फुटबाल टीम ने प्रतिभाग किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details