उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगस्त क्रांति पर CM के हाथों सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी, हरिद्वार में बनेगा सेवा सदन

अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया. इस मौके पर हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाने की घोषणा की गई.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami

By

Published : Aug 9, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 4:45 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम टाउन हॉल देहरादून में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों के प्रांतीय सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया. इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित भी किया.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिजनों द्वारा आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेनानियों के परिजनों को लेकर कुछ घोषणाएं कीं. राज्य सरकार के द्वारा इन परिवारों के प्रति गंभीरता के साथ सहयोग की भी बात कही गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन का नाम बदलकर सम्मान पेंशन किए जाने की घोषणा की. साथ ही हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाया जाएगा.

CM धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने संघर्ष कर भारत को आजादी दिलाई. देश की आजादी के लिए हमारे इन वीरों ने अपना सब कुछ समर्पित किया. 09 अगस्त, 1942 की घटना भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है. इसी दिन अगस्त क्रांति यानी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई.

पढ़ें- अगस्त क्रांति के योद्धा शिवराज सिंह को सैल्यूट, राष्ट्रपति ने भेजा सम्मान पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. सेनानियों के आश्रितों को सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जाएगा. जिन उद्देश्यों के लिए देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई, आज उन उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details