देहरादून: प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है. इसी क्रम में तमाम क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य सरकार युवाओं को संबंधित क्षेत्रों में स्किल प्रशिक्षण देने की कवायद में जुटी हुई है. आज स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लाडियो रैकनेलो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रदेश के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर चर्चा की गयी.
पर्यटन और होटल व्यवसाय में स्विस सहयोग: सीएम धामी ने कहा कि राज्य में पर्यटन के दृष्टिगत अपार संभावना हैं. लिहाजा इस क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देने की जरूरत है. अगर राज्य के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण देते हैं, तो ऐसे में उन्हें रोजगार की कोई कमी होगी. साथ ही सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल से इस बात पर भी चर्चा की कि अगर राज्य के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में स्विट्जरलैंड के कुछ प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था हो सकती है, तो इस दिशा में कार्य किया जाए. हालांकि, युवाओं के प्रशिक्षण के लिए संसाधनों की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी.