उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर दिया जोर - देहरादून न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में कृषि एवं उद्यान आदि विभागों की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami

By

Published : Sep 7, 2021, 10:31 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में कृषि एवं उद्यान आदि विभागों की समीक्षा की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि एवं औद्यानिकी के क्षेत्र की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं पलायन रोकने में मदद मिल सकती है.

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने और कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये राज्य व केन्द्र सरकार की कृषि एवं औद्यानिक विकास से सम्बन्धित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय. प

पढ़ें-उत्तराखंड में घूस देकर ऐसे मिलती है नौकरी, कर्नल का ये VIDEO देखिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के परम्परागत उत्पादों के साथ ही फल एवं सब्जी उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाय. इसके लिये प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना के साथ ही उत्पादों की मार्केटिंग के लिये मार्केटिंग कम्पनी बनाये जाने की कार्य योजना अविलम्ब तैयार की जाय.

उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों को सिंचाई की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में कृषि विभाग की भी सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय. यही नहीं मुख्यमंत्री ने परम्परागत कृषि विकास योजना और इसके अधीन लघु कृषक समूह प्रमाणीकरण के कलस्टर तैयार करने में भी तेजी लाये जाने हेतु भारत सरकार से पुनः अनुरोध किये जाने के भी निर्देश दिये.

पढ़ें-पैरालंपिक मेडलिस्ट मनोज सरकार को मिले सरकारी नौकरी-आवास, ठुकराल की CM से मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आने वाले करोड़ों पर्यटकों तक राज्य के जैविक एवं परम्परागत उत्पादों की पहुंच बनाने के भी प्रयास होने चाहिए. उन्होंने राज्य के चार जनपदों में मधु ग्राम योजना का प्रस्ताव भी अविलम्ब तैयार करने और हार्टिटूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी बल दिया.

साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि किसानों एवं काश्तकारों को गुणवत्ता युक्त बीज एवं खाद आसानी से उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की जाय. उन्होंने उद्यान विभाग के उद्यानों के बेहतर उपयोग पर ध्यान देने व उनमें मौसमानुकूल नर्सरी विकसित करने पर भी ध्यान देने को कहा. मुख्यमंत्री ने एरोमा पार्क के विकास में तेजी लाने, जड़ी-बूटी एवं हर्बल उत्पादन को भी स्वरोजगार से जोड़ने की कार्य योजना बनाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details