उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पुष्कर धामी ने सीएम आवास में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सीएम आवास में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और शासन प्रशासन के लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. साथ ही प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

CM Pushkar Singh Dhami Host flag
पुष्कर धामी ने सीएम आवास में किया ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2022, 9:38 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 11:26 AM IST

देहरादूनःआजादी के 75 साल पूरे होने पर देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में मना रहा है. उत्तराखंड में भी आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले कैंट स्थित अपने आवास पर ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

पूरा देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) धूमधाम से मना रहा है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले सुबह 8:30 बजे देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण करते समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. साथ ही सभी कर्मचारियों और शासन प्रशासन के लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी, उनके बच्चे और माताजी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी का नया नारा, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान

छह पुलिस अफसरों को पुलिस और राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा:सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वतंत्रता दिवस पर आज उत्तराखंड के छह पुलिस अफसरों को पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजेंगे. पुलिस कर्मियों को यह पदक पुलिस में विशेष योगदान के लिए दिया जा रहा है. सीएम धामी परेड ग्राउंड में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा दोपहर 12:10 बजे सीएम धामी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बीजेपी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया झंडारोहण: देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भाजपा कार्यालय पहुंचे. मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी की इस 75 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. लिहाजा उत्तराखंड सरकार ने जो लक्ष्य किया था वह पूरा हुआ है. प्रदेश भर के सभी घरों में तिरंगा लगा हुआ दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Aug 15, 2022, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details