देहरादून: उत्तराखंड में कई चीनी मिल लगातार घाटे में चल रही हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान चीनी मिलों की आय बढ़ाने और गन्ना किसानों का समय पर भुगतान किए जाने समेत तमाम विषयों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को चीनी मिलों की आय बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने की बात कही.
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि गन्ना किसानों का भुगतान समय पर हो इसे सुनिश्चित किया जाए. जो चीनी मिल लगातार घाटे में चल रही हैं, इनके कारणों का विश्लेषण किया जाए. गन्ने की हाई वैरायटी के उत्पादन पर अधिक फोकस किया जाए. चीनी मिलों को अपनी आय के संसाधन बढ़ाने एवं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का प्रयास करना चाहिए.
सीएम धामी ने कहा चीनी मिलों के आधुनिकीकरण की दिशा में ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. प्राथमिकता के आधार पर बॉयलर और टरबाइन परिवर्तन के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रस्ताव दिए जाए. सीएम ने कहा चीनी मिलों की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए मोलासिस आधारित एथेनॉल प्लांट की दिशा में भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत Reservation का रास्ता साफ, राज्यपाल ने महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी