देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से तैयार किए जा रहे बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित हो. इसके लिए बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें उद्योग, व्यापार, होटल, पर्यटन, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने, इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रदेश के नागरिकों के सपनों को साकार करने में बजट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सरकार जनता के लिए होती है. इसमें जनता को सहभागी बनाने का हमारा प्रयास है. विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विषय विशेषज्ञ की समाज में अहम भूमिका होती है, वो समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं. उन्होंने संवाद कार्यक्रम में मिले महत्वपूर्ण सुझावों का समावेश बजट में किए जाने का भरोसा भी दिया.
ये भी पढ़ेंःबजट सत्र की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, मंत्री इस दिन देंगे विधायकों के सवालों का जवाब
GST में छूट की अवधि में समाप्त होने पर 5 हजार करोड़ का नुकसानःसीएम धामी ने कहा कि राजकीय कोष को बढ़ाए जाने के लिए कर राजस्व को बढ़ावा देने के प्रयासों के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जाएगा. राज्य का जीएसटी में केंद्र सरकार की ओर से दी गई छूट की अवधि समाप्त हो रही है. जिसमें राज्य को 5 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान है. इसकी भरपाई कैसे हो? इस दिशा में भी हमें सोचना है.
उत्तराखंड के विकास की यात्रा हमारी सामूहिक यात्राः हमारा राज्य धर्म और आध्यात्म का केंद्र है. हमें राज्य की इकोलॉजी और इकोनोमी को साथ लेकर चलना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड तब बनेगा, जब हम सब अपने दायित्वों का सही ढंग में निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि उद्योग, व्यापार, होटल आदि बेहतर ढंग से संचालित हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. उत्तराखंड के विकास की यात्रा हमारी सामूहिक यात्रा है.
उद्यमी हमारे ब्रांड एम्बेसडरः हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है. हमारे राज्य में उद्योग व्यापार सही ढंग से संचालित हो, इसके लिए उनके साथ भी संवाद का कार्यक्रम निरंतर जारी है. उद्योगों की अधिकांश समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. अगर राज्य में उद्योग सही ढंग से चलेंगे तो और अधिक उद्योग राज्य में लगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे उद्यमी हमारे ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
ये भी पढ़ेंःकर्ज के बोझ में दबे उत्तराखंड को उबारने की कोशिश, शहरी निकायों में भी करेंगे बदलावः प्रेमचंद