उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड महोत्सव के रूप में आयोजित होगा राज्य स्थापना दिवस, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश - uttarakhand rajya sathapna diwas

राज्य स्थापना दिवस को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक. बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाए.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 7, 2021, 4:41 PM IST

देहरादूनःसीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 9 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ सीएम आवास में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राज्य स्थापना दिवस को लेकर कई निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाए. एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान राजधानी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाए.

कार्यक्रमों की गरिमा और गुणवत्ता पर दिया जाए ध्यानःसीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि उत्तराखंड महोत्सव में उत्तराखंड के गौरव के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित लोगों को पुरस्कृत किया जाए. सीएम ने निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित महोत्सव के दौरान कार्यक्रमों का आयोजन बेहतर ढंग से किया जाए. उन्होंने कहा कार्यक्रमों की संख्या नहीं गुणवत्ता एवं गरिमा के साथ आयोजन पर ध्यान दिया जाए.

पीएम मोदी की राज्य हित से जुड़ी योजनाओं को पहुंचाएं आगेः सीएम ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों से जिलों में आयोजित हाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि पीएम मोदी की राज्य हित से जुड़ी अपेक्षाओं के अनुरूप विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्तराखंड को विकास की दृष्टि से अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए भावी योजनाओं के संचालन में अपने विवेक एवं अनुभवों का उपयोग करें. सीएम ने कहा उत्तराखंड के समग्र विकास में हम सबको सहयोगी बनना होगा.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, प्रदेश मुख्यालय से जुड़े सीएम और अन्य पदाधिकारी

सीएम ने राज्य के विकास का विभागवार विजन भी तैयार किए जाने पर बल दिया. बैठक में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार सुमन ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि 21वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के विशेष मौके पर 9 नवंबर, 2021 को सुबह 9.55 से 11.30 बजे तक पुलिस लाइन, देहरादून में 'राज्य स्थापना दिवस' आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. परेड की सलामी राज्यपाल द्वारा ली जाएगी. परेड के बाद राज्यपाल एवं सीएम द्वारा संबोधन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details