देहरादून: उत्तराखंड में सैन्य धाम को लेकर धामी सरकार तेजी से काम कर रही है. इस दिशा में सोमवार 30 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उच्च सदस्यीय समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में सैन्य धाम बनाए जाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भव्य सैन्यधाम बनाया जायेगा. इसमें सभी शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई जायेगी. इसका स्वरूप भव्य होगा. सैन्यधाम उत्तराखंड के सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की गाथा का जीता-जागता उदाहरण होगा.
पढ़ें-रानीपोखरी पुल हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे सीेएम धामी, कहा- 5 महीने में बन जाएगा ब्रिज
सैन्यधाम के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की अगली बैठक जल्द आयोजित की जायेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहीद सम्मान यात्रा के लिए सभी तैयारियां जल्द पूर्ण की जाये. शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीदों के आश्रितों को सम्मान पत्र भी दिया जायेगा.
बता दें कि 2017 विधानसभा चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम बनाने की घोषणा की थी. पीएम मोदी का यह सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. इसी साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के मौके पर तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश के पहले सैन्य धाम का शिलान्यास किया था. भारत का पहला सैन्य धाम राजधानी देहरादून के पुरकुल में बनने जा रहा है.