उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKPSC Exam: जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा आज, CM धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आज जूनियर असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसके लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं. साथ ही सीएम धामी ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दी हैं. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है.

Etv Bharat
कल होगी जूनियर असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा

By

Published : Mar 4, 2023, 9:02 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:30 AM IST

देहरादून:रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा आयोजित करवा रहा है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा के साथ सभी इंतजाम किए गए हैं. शातिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं. आज होने वाली परीक्षा को लेकर सरकार भी गंभीर है.

मुख्यमंत्री पीएस धामी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीएम और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं. कनिष्ठ सहायक परीक्षार्थी की समस्त व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश भी सीएम धामी ने दिए हैं.

पढ़ें-Kedarnath Yatra की तैयारियां जोरों पर, रास्तों से हटाई जा रही बर्फ, धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू

सीएम धामी ने कहा कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा वह सभी को विश्वास दिलाते हैं कि राज्य सरकार द्वारा नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कदम उठाया है. इसके लिए देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार युवाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा किसी भी युवा के भविष्य को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.

पढ़ें-Kedarnath Yatra की तैयारियां जोरों पर, रास्तों से हटाई जा रही बर्फ, धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू

बता दें प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने सखत कदम उठाया है. उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में नकल विरोधी कड़ा कानून लागू किया है. इसके तहत नकल गतिविधियों में शामिल लोगों को 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है. साथ ही कई मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किये जाने का भी इस कानून में प्रावधान किया है. धामी सरकार ने प्रदेश में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों और पेपर लीक के बाद ये कड़ा फैसला लिया है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details