उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत प्रतिनिधियों को CM धामी की सौगात, अब इतना बढ़ेगा मानदेय

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार करने की घोषणा की. इस दौरान उपाध्यक्षों, उप प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मानदेय बढ़ाने का भी ऐलान किया गया.

cm-pushkar-singh-dhami-has-announced-to-increase-the-salary-of-panchayat-representatives
पंचायत प्रतिनिधियों को सीएम धामी की सौगात

By

Published : Nov 22, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 8:54 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रायपुर के महराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में लोक योजना अभियान-2021 सबकी योजना सबका विकास में भाग लिया. जिसमें उन्होंने गढ़वाल मण्डल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिक पंचायतीराज विभाग की एक दिवसीय राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन को बढ़ाने की भी घोषणा की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में कार्य करने वाले ग्राम पंचायत विकास एवं सहायक विकास अधिकारी, पंचायत को एक क्लिक से पीएफएमएस के माध्यम से गढ़वाल मंडल के 55 सहायक विकास अधिकारी, पंचायत एवं 455 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की. इस मौके पर कुल 510 कर्मियों को 51 लाख रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई.

पढ़ें-धर्मनगरी से केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए की 4 घोषणाएं, रोड शो में दिखाई ताकत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार करने की घोषणा की. उपाध्यक्षों का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 9800, उप प्रधान का 500 से 1000, जिला पंचायत सदस्य का 1000 से बढ़ाकर 1500 प्रति बैठक और क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय 500 से बढ़ाकर 700 रु प्रति बैठक करने का भी ऐलान किया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना काल में जन प्रतिनिधियों ने सराहनीय कार्य किया गया. सभी प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम खोलने की जो घोषणा की गई थी, उसका शासनादेश हो चुका है. उन्होंने कहा सरकार द्वारा समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें-'हिंदुओं को अयोध्या, मुस्लिमों को अजमेर, सिखों को करतारपुर साहिब की फ्री में कराएंगे यात्रा'

इस मौके पर पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कोविड काल के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर पंचायतों में जो कार्य किये वह सराहनीय हैं. पंचायतों में वर्तमान में सभी धनराशि ऑनलाइन आवंटित की जा रही है. पारदर्शिता के साथ कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा सीमित संसाधनों के बावजूद भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें--देहरादून में सियासत के दो धुरंधरों के बीच मुलाकात, क्या बात हुई?

कार्यशाला में पंचायतीराज विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला में आये हुए समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में छात्रावासों में रह रहे छात्रों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने छात्रों की कैंटीन का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर सभी बच्चे उत्साहित दिखे. मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को अपनी पढ़ाई एवं खेलों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया.

Last Updated : Nov 22, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details