देहरादून:देशभर में इन दिनों गणेश महोत्सव की धूम है. उत्तराखंड में भी गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गणेश महोत्सव के अवसर पर 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा इन पैसों से एक हॉल बनाया जाएगा, जिसमें आने वाले समय में गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) और अधिक धूमधाम से मनाया जा सकेगा.
देवभूमि उत्तराखंड में ढोल-नगाड़ों के साथ और गणपति बप्पा मौर्या के स्लोगन के साथ गजानन का स्वागत हो रहा है. गणेश महोत्सव पर लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-झूमते भगवान गणेश का स्वागत कर रहे हैं. भगवान गणेश की मूर्ति को घरों या पंडाल में लाकर पूजा-अर्चना की जा रही है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारी के साथ ही उनकी पूजा अर्चना में लगा है.