देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में ड्रग्स की रोकथाम के लिए कारगर प्रयासों की जरूरत बतायी है. उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग पर ध्यान देने के साथ ही पुलिस कॉन्स्टेबलों और वाहन चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भी शासन को भेजने को कहा. वहीं, उन्होंने गोवंश हत्या रोकने के भी सख्त निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में आईपीएस एसोसिएशन के अधिकारियों ने भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौर में पुलिस के जवानों और अधिकारियों की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की. साथ ही पुलिस अधिकारियों से प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देने को कहा.