देहरादूनःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विधानसभा सीटों में विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है. जिसमें कई सड़कों के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए बजट शामिल हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा ढाह-ढाकी में गिल फार्म से गुरूमेल की ओर मार्ग का डामरीकरण और मेनरोड पकड़िया से बंगाली कॉलोनी की ओर मार्ग के डामरीकरण के लिए 1 करोड़ 76 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 77 लाख रुपए, थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए का बजट जारी किया है. इसके अलावा गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-30 किमी 19 से शहीद शंकर सिंह मेहरा के ग्राम नाली तक मोटर मार्ग हेतु 12 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.
ये भी पढ़ेंःPM मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले एक्टिव हुई धामी सरकार, तीर्थ-पुरोहितों को मनाने में जुटी