देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी है. जिसमें मुख्यतः सिंचाई विभाग के तहत नहरों की मरम्मत और जीर्णोद्धार आदि कार्यों के लिए बजट शामिल हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अंतर्गत बलूनीवाला फीडर के मरम्मत योजना के लिए 19.44 लाख रुपए, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहर के सुदृढ़ीकरण की योजना हेतु 20.44 लाख रुपए और कोटड़ा संतोर नहर का सुरक्षात्मक कार्य के लिए 19.78 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ेंःकाशी में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शामिल हुए CM धामी, PM मोदी के साथ गुड गवर्नेंस पर की चर्चा
इसके अलावा जामुनवाला नहर के जीर्णोद्धार के लिए 19.34 लाख रुपए, कंडोली बिधौली नहर के किमी 0.800 से 0.900 के बीच एक्वाडक्ट के सुदृढ़ीकरण के लिए 19.93 लाख रुपए, ग्राम पंचायत डूंगा नहर के कुलावा नं-2 के मरम्मत के लिए 17.47 लाख रुपए और ग्राम पंचायत भगवानपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहर की ग्राम राजावाला फीडर के जीर्णोद्धार के लिए 22.94 लाख की धनराशि की स्वीकृति दी है.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धूमनगर नहर के कुलावा नं. 9 की मरम्मत के लिए 24.90 लाख रुपए, इसके साथ ही कौलागढ़ नहर के अंतर्गत मोहनपुर स्मिथनगर आदि क्षेत्रों की निकासी योजना के लिए 19.85 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.