उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी योजनाएं नुक्कड़ नाटक और LED स्क्रीन के जरिए होंगी प्रचारित, CM ने दिखाई हरी झंडी - led screen vehicle

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने वाले नुक्कड़ नाटक दल और एलईडी स्क्रीन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए 300 प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों एवं एलईडी द्वारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया जाएगा.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 8, 2021, 4:40 PM IST

देहरादूनःसीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथ/एलईडी वाहनों का फ्लैग ऑफ किया. सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने वाले नुक्कड़ नाटक और एलईडी स्क्रीन वाहन 7 रूटों पर योजनाओं का प्रचार करेंगे.

सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के 300 प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों एवं एलईडी द्वारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया जाएगा. इसके तहत सभी जिलों में 7 रूट तय किए गए हैं. प्रत्येक रूट पर एक विकास रथ या एलईडी वाहन, एक नुक्कड़ नाटक दल एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से आम जन तक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर महीने तक चलाया जाएगा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है. समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं. जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ेंः यशपाल आर्य पर हमले की अरविंद पांडे ने की निंदा, कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता हैं दल बदलुओं से परेशान

ये रूट किए गए तयःसरकार की योजनाओं के लिए जो सात रूट तय किए गए हैं, उनमें देहरादून-हरिद्वार, नैनीताल-उधामसिंह नगर, टिहरी-उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली-रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़-चंपावत एवं अल्मोड़ा-बागेश्वर शामिल हैं. इन सभी रूट पर सरकार की योजनाओं के प्रचार हेतु संबंधित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए प्रचार एवं प्रसार करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details