देहरादूनःआज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस (CM Pushkar Singh Dhami birthday) है. सीएम धामी आज 47 साल के हो गए हैं. उत्तराखंड भाजपा सीएम धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. इसी क्रम में आज देहरादून के घंटाघर से सीएम धामी ने संकल्प दौड़ में भाग लिया. सीएम ने दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया.
अपने जन्मदिन पर देहरादून के घंटाघर पहुंचे सीएम धामी का सैकड़ों कार्यकर्ताओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे. सीएम धामी ने घंटाघर से संकल्प दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपनी देवतुल्य देवभूमि की जनता का धन्यवाद करता हूं. साथ ही अपने अपने भाजपा नेतृत्व का भी धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि इस दिन पर मौके पर हम संकल्प लेते हैं कि हम भारत के श्रेष्ट राज्यों में शामिल होंगे.