उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहकारी बैंक ने शुरू की मोबाइल ATM वैन सेवा, CM ने दिखाई हरी झंडी - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में सहकारी बैंक भी अब मोबाइल वैन के जरिए अपने उपभोक्ताओं के साथ ही पर्यटकों को भी कैश उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. इस दिशा में प्रत्येक जनपद में मोबाइल वैन की सुविधा देने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को 10 मोबाइल वैन को रवाना भी किया गया.

uttarakhand news
uttarakhand news

By

Published : Sep 17, 2021, 6:03 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में सहकारी बैंक की 10 मोबाइल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ किया. ये मोबाइल एटीएम वैन राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर लोगों को पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएंगी. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे.

उत्तराखंड में सहकारी बैंक भी अब मोबाइल वैन के जरिए अपने उपभोक्ताओं के साथ ही पर्यटकों को भी कैश उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. इस दिशा में प्रत्येक जनपद में मोबाइल वैन की सुविधा देने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को 10 मोबाइल वैन को रवाना भी किया गया.

पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ही होंगे विधानसभा चुनाव में BJP का CM फेस, प्रह्लाद जोशी ने की घोषणा

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारी बैंक के मोबाइल एटीएम वैन द्वारा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस सुविधा से लोगों को दूरस्थ क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा.

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से सहकारी बैंक के माध्यम से मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा राज्य के प्रत्येक जनपद में दी जा रही है. किसी भी बैंक खाते वाला व्यक्ति इसके माध्यम से पैसे निकाल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details