उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न, युवाओं को रोजगार दिए जाने पर चर्चा - धामी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग

शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद धामी सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसकी जानकारी सोमवार को सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देंगे.

पहली कैबिनेट बैठक संपन्न
पहली कैबिनेट बैठक संपन्न

By

Published : Jul 4, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 11:54 PM IST

देहरादून: 11वें सीएम के रूप में शपथ लेते ही पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में नजर में आए. शपथ ग्रहण खत्म होते ही धामी सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मंत्री सुबोध उनियाल ने दी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजभवन में शपथ ली. वहीं, उनके साथ 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद सचिवालय में विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र गढ़वाली भवन में धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई.

धामी कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न.

ये भी पढ़ें:'सरकार जाएगी जनता के द्वार, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार'

तकरीबन 2 घंटे तक चली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि कैबिनेट बैठक में युवाओं के रोजगार को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. वहीं, सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और नई कैबिनेट के फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

बैठक में नौजवानों के हित और उत्तराखंड की आवश्यकताओं को लेकर निर्णय लिए गए हैं. इसके साथ ही बैठक में कई संकल्प भी लिए गए हैं. साथ ही प्रदेश में कोविड सेवाओं को दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई और राज्य में रोजगार सृजन पर भी मंथन हुआ है. इसके साथ ही रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने पर भी सहमति हुई.

Last Updated : Jul 4, 2021, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details