उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- हर साल 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के तहत सरकार युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में रोजगार मुहैया कराने के लिए मुहिम शुरू कर रही है. इसके तहत मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को नियुक्ति पत्र बांटे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 4:18 PM IST

CM धामी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

देहरादून:उत्तराखंड की धामी सरकार भी केंद्र की तर्ज पर राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैकड़ों युवाओं को अलग-अलग संस्थाओं में प्लेसमेंट के लिए नियुक्ति पत्र बांटे.

यह सभी युवा पॉलिटेक्निक से पास आउट स्किल्ड छात्र हैं और सभी रोजगार की सम्भावनाओं को तलाश रहे हैं. इसी क्रम में सरकार द्वारा इनका सहयोग किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बड़ा संकल्प लिया है, जिसमें हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का लक्ष्य लिया गया है. इस दिशा में उत्तराखंड सरकार भी पीएम मोदी के अभियान में सहयोग करते हुए काम कर रही है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर 10 जून तक लगी रोक, खराब मौसम और भीड़ की वजह से सरकार ने लिया निर्णय

सीएम धामी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जितने भी सरकार के तहत शासकीय विभाग हैं, उनकी रिक्तियां जल्द भर दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार और प्लेसमेंट के माध्यम या फिर अन्य माध्यमों से भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर तमाम छात्र छात्राओं ने प्लेसमेंट के लिए नियुक्ति पत्र पाकर खुशी जाहिर की है.
पढ़ें-पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र, पेश कर रहा नजीर

बता दें कि सरकार की तरफ से लगातार रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है, ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके. इसके अलावा स्वरोजगार के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं, जिसके तहत युवाओं को बहुत कम दरों पर लोन भी दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश का युवा अपने पैरों के खड़ा हो सके.

Last Updated : Jun 5, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details