देहरादून:उत्तराखंड की धामी सरकार भी केंद्र की तर्ज पर राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैकड़ों युवाओं को अलग-अलग संस्थाओं में प्लेसमेंट के लिए नियुक्ति पत्र बांटे.
यह सभी युवा पॉलिटेक्निक से पास आउट स्किल्ड छात्र हैं और सभी रोजगार की सम्भावनाओं को तलाश रहे हैं. इसी क्रम में सरकार द्वारा इनका सहयोग किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बड़ा संकल्प लिया है, जिसमें हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का लक्ष्य लिया गया है. इस दिशा में उत्तराखंड सरकार भी पीएम मोदी के अभियान में सहयोग करते हुए काम कर रही है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर 10 जून तक लगी रोक, खराब मौसम और भीड़ की वजह से सरकार ने लिया निर्णय