उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने 'लत' फिल्म का किया वर्चुअली लोकार्पण - CM Pushkar Singh Dhami launched the film Lat

मुख्यमंत्री ने आज 'लत' फिल्म का लोकार्पण किया.

cm-pushkar-singh-dhami-did-virtual-launch-of-film-lat
CM धामी ने किया 'लत' फिल्म का वर्चुअल लोकार्पण

By

Published : Sep 9, 2021, 10:16 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में समाज में फैल रहे नशे के कुप्रभाव को कम करने से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'लत' का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक द्वारा नशे के कुप्रभाव को रोकने तथा सामाजिक जनजागरण के लिये किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए इस प्रकार के प्रयासों को समाज के व्यापक हित में बताया.

मुख्यमंत्री ने कहा नशे और नशे के कारोबार पर रोक लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसमें पुलिस, नारकोटिक्स विभागों के साथ सभी जागरूक नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्होंने कहा प्रदेश में नशे के कुप्रभाव को रोकने में 'लत' फिल्म मददगार साबित होगी.

पढ़ें-चुनावी मौसम में शुरू हुई सेंधमारी की सियासत, दलों ने किये दल-बदल के बड़े-बड़े दावे

फिल्म के निदेशक अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया यह फिल्म लोहाघाट के एक युवा की कहानी पर आधारित है. नशे का व्यक्ति और समाज पर पड़ने वाले कुप्रभावों को फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत करने का उनका प्रयास किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details