उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने किया सीएम कार्यालय और घोषणा अनुभाग का औचक निरीक्षण - पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय व घोषणा अनुभाग का औचक निरीक्षण किया.सीएम धामी ने कहा कि घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्धता के साथ हो यह हमारा प्रयास होना चाहिए.

dehradun
देहरादून

By

Published : Oct 18, 2021, 9:40 PM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय और घोषणा अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने घोषणा अनुभाग के स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई का निरीक्षण करने के साथ ही इस संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की.

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सीएम कार्यालय और घोषणा अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया. सीएम धामी ने निर्देश दिया कि घोषणा अनुभाग में प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर समयबद्धता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. ताकि जनहित को ध्यान में रखते हुए की गई घोषणाएं धरातल पर दिखाई दें.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्धता के साथ हो यह हमारा प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से आम जनता की बड़ी अपेक्षाएं रहती हैं. जन अपेक्षाओं के समाधान के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्य प्रणाली के सरलीकरण एवं समस्याओं के समाधान की भावना के साथ यदि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो जनता में सरकार के प्रति विश्वास का भाव जागृत होगा.

ये भी पढ़ेंःमहाराज की 'हनक' पर हरीश रावत का वार, किसे बताया उत्तराखंड का अपराधी?

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त होने वाली जन शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निस्तारण भी त्वरित गति से किया जाए, साथ ही आवेदकों को भी उनके निवेदनों पर की गई कार्रवाई की सूचना उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाए.

सीएम धामी ने दी ईद-ए-मिलाद की बधाईःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का मानव सेवा का संदेश सदैव समाज को प्रेरणादायी रहेगा. मुख्यमंत्री ने सभी से कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखकर त्योहार मनाने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details