उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नववर्ष पर मुबारकबाद का सिलसिला जारी, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई - new year 2023

लोगों ने नूतन वर्ष का शनिवार रात जोरदार इस्तकबाल किया. रात 12 बजे से दोस्तों, रिश्तेदारों को नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दे रहे हैं.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami

By

Published : Jan 1, 2023, 9:58 AM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दी हैं. नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा आने वाले वर्ष में राज्य सरकार आमजन के सहयोग से प्रदेश को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का कार्य करेगी. हम विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को सशक्त राज्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संकल्पबद्ध हैं.

देर रात तक होता रहा जश्न:गौर हो कि पूरे प्रदेश में शनिवार रात को लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आए. रात 12 बजते ही हिप हॉप हुर्रे, हैप्पी न्यू ईयर की आवाज डीजे और म्यूजिक सिस्टम के साथ ही तमाम शहर आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से सराबोर हो गए. जबरदस्त आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का आगाज किया. शनिवार शाम होते ही शहर की होटल गार्डन लोगों से गुलजार हो गए थे. 2 साल बाद लोगों को इस तरह जश्न मनाने का मौका मिला. वहीं लोग देर रात तक डीजे के धुनों में जमकर थिरके. वहीं इस बार होटलों में अलग-अलग थीम पर आयोजन किए गए और होटल, रेस्टोरेंट में पार्टी को लेकर खास साज-सज्जा की गई.
पढ़ें-New year 2023: जश्न में डूबा रहा पूरा उत्तराखंड, सरोवर नगरी में कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत

जगह-जगह पुलिस रही मुस्तैद:इधर देर रात तक शहर में पुलिस भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रही. रात को 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नववर्ष का स्वागत किया. उधर, सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाई देने का सिलसिला रातभर चलता रहा. वहीं शहर और कस्बों में पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़कों पर सतर्क दिखाई दी. नववर्ष की खुशियों के साथ कानून के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की थी. पुलिस के जवान देर रात तक सड़कों पर गश्त करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details