देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान हो चुका है. मतदान के दो दिन बाद 16 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सचिवालय में अपने कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने रूटीन कामकाज को निपटाया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ रही है. वहीं हरीश रावत के सीएम बनने के दावे पर उन्होंने कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस सरकार नहीं बना रही हैं.
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है, वो अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस में कोई भी उनके सीएम होने का विरोध नहीं करता हैं. इस पर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हरीश रावत मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही है. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है.