परेड ग्राउंड में 131 फीट के रावण के पुतले का दहन. देहरादूनःराजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी के पर्व 131 फीट के रावण के पुतला का दहन किया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट दबाकर पुतले का दहन किया. इस दौरान परेड ग्राउंड पर भारी भीड़ उमड़ी रही. बताया जा रहा है कि परेड ग्राउंड पर 40-50 हजार लोग मौजूद रहे. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी तादाद में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
परेड ग्राउंड में विजयादशमी के पर्व पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 131 फीट के रावण के पुतले का दहन किया. सीएम धामी ने रिमोट दबाकर पुलते का दहन किया. इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली और आयोजक भी मौजूद रहे. रावण दहन के कार्यक्रम के तहत देहरादून पुलिस ने परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन बनाए रखा. साथ ही रावण दहन देखने आने वाले लोगों के लिए यातायात पुलिस ने बैरियर और पार्किंग व्यवस्था की गई थी.
वहीं, सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि, 'आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं. हम सभी प्रत्येक वर्ष रावण का दहन करते हैं. हम भी दशहरे के इस पावन पर्व पर अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लें. राम मंदिर के निर्माण से लंबे कालखंड की हमारी प्रतीक्षा समाप्त हो रही है. राम जन्मभूमि में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर का कुछ महीनो में हम सब भी दर्शन कर पाएंगे'.
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं अयोध्या गया था तो राम लला को टेंट में देखकर कष्ट पहुंचा. मैं और मेरे जैसे करोड़ों रामभक्त सोचते थे कि वह दिन कब आएगा जब भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा. भगवान श्री राम का अर्थ-धर्म, शक्ति, भक्ति, सनातन संस्कृति से है. देवभूमि उत्तराखंड में भी ऐसे कई स्थान हैं, जहां भगवान राम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण, हनुमान जी के कई प्रसंग हमको मिलते हैं'.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में 131 फुट ऊंचे रावण का होगा दहन, ऐसी रहेगी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था
रामनगर में रावण के पुतले का दहन: नैनीताल के रामनगर में पायते वाली रामलीला के तत्वाधान में दशहरा पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दशहरा पर्व का आयोजन पुरानी तहसील परिसर स्थित पार्किंग में किया गया. इसी स्थान पर रावण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया गया. इससे पूर्व इस स्थान पर राम और रावण के बीच युद्ध भी खेला गया. मेले में पहुंची दर्शकों की भारी भीड़ ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के साथ ही पुतलों के दहन के बाद भगवान राम का आशीर्वाद लिया.
काशीपुर में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न:उधमसिंह नगर के काशीपुर में विजयादशमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रामलीला मैदान में रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया. रावण और कुंभकरण के पुतलों के दहन से पूर्व आतिशबाजी का बेहतरीन नजारा काशीपुर के रामलीला ग्राउंड में पहुंचे सैकड़ों दर्शकों ने देखा.
मसूरी में पर्यटकों ने उठाया रावण दहन का लुत्फ : पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रावण दहन का समारोह गांधी चौक और मसूरी पिक्चर पैलेस पार्किंग में हुआ. जहां भारी भीड़ के बीच राक्षस राजा रावण के पुतले का दहन किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों ने नजारे का आनंद लिया. कार्यक्रम की शुरुआत आतिशबाजी से हुई. कलाकारों ने रामायण के प्रमुख पात्रों का प्रदर्शन भी किया.