उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहरी विकास मंत्री के 74 तबादलों पर चला CM धामी का चाबुक, आदेश पर तत्काल लगाई रोक

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए 74 तबादलों पर रोक लगा दी है. सीएम धामी ने मामले को लेकर नाराजगी जताई है. वहीं, मंत्री अग्रवाल तबादले के बाद जर्मनी रवाना हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 7:40 AM IST

देहरादनः दिल्ली से जर्मनी रवाना हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बीती शाम अपने शहरी विकास विभाग में किए गए 74 कर्मियों के बंपर तबादलों पर मुख्यमंत्री कार्यालय से तत्काल रोक लगा दी गई है. सीएम धामी ने तबादलों पर रोक लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है.

उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती को लेकर विवादों में घिरे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने एक और नए विवाद को जन्म दे दिया है. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने शहरी विकास विभाग में 74 कर्मचारियों के बंपर तबादले कर सुबह-सुबह जर्मनी निकल गए हैं. लेकिन इन बंपर तबादलों पर विवाद खड़े होने से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर तत्काल रोक लगा दी है.

जानकारी है कि 17 सितंबर देर रात शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के शहरी विकास विभाग में 74 लोगों के ट्रांसफर की लिस्ट तैयार की गई थी. ट्रांसफर की इस लिस्ट पर मंजूरी देने के बाद सुबह होते ही शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जर्मनी के लिए रवाना हो गए. लेकिन मंत्री अग्रवाल के जर्मनी के लिए उड़ान भरने से कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला पलट दिया और तत्काल प्रभाव से इन तबादलों को निरस्त कर दिया.
ये भी पढ़ेंः लिमिटेड होगी कांग्रेस का प्रदेश कार्यकारिणी, जल्द जारी होगी पहली सूची

बता दें कि मौजूदा समय में उत्तराखंड में विधानसभा भर्ती घोटाला सुर्खियों में है और इस घोटाले के सामने आने के बाद कहीं ना कहीं सरकार बैकफुट पर है. वहीं, इस घोटाले के केंद्र बिंदु के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल विपक्ष के निशाने पर हैं.

Last Updated : Sep 19, 2022, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details